EP 1 – Paani Kee Paati, Bachcho Ke Naam

हम सभी जानते हैं कि पानी के बिना ज़िन्दगी संभव नहीं | दुनिया की आबादी को साफ़ स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए बहुत बड़ा बजट, बहुत बड़ी-बड़ी योजनाएं.. परियोजनाएं और तकनीकें हमने ईजाद कर ली हैं | मगर संकट है कि लगातार बढ़ता जा रहा है | कारण कुछ समझ का फेर भी है और कुछ जवाबदेही से पीछे भागने का भी | हम महसूस करते हैं कि बुनियादी जल साक्षरता सभी के लिए ज़रूरी है | इसी निवारण हेतु एक छोटी सी पहल है जलतरंग |

पानीपोस्ट डॉट इन – एक लेखकीय मंच है और भारतीय जल साक्षरता मिशन – आसपास के परिवेश से सीखने सिखाने का मंच | दोनों की साझी पहल है, हमारा यह पॉडकास्ट – जलतरंग |

Leave a Comment